Photo - IPLविराट कोहली जितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं वे दिन से भी उतने बेहतरीन हैं। राजस्थान रॉयल्स को अपने बल्ले से खेली गई बेहतरीन पारी से हराने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद बेहतरीन कार्य किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया को विराट कोहली ने अपनी जर्सी भेंट की। विराट कोहली ने अपनी इस जर्सी पर खुद का सिग्नेचर भी किया हुआ है।राहुल तेवतिया को विराट कोहली ने 18 नम्बर की वह जर्सी भेंट की है, जिसे विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते समय पहनते हैं। राहुल तेवतिया को यह जर्सी देते हुए एक फोटो शेषन भी हुआ जिसमें विराट कोहली एकदम ख़ुशी से उन्हें यह जर्सी दे रहे हैं। राहुल तेवतिया के चेहरे पर भी एक मुस्कान नजर आ रही है।यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमेंविराट कोहली फॉर्म में लौटेआईपीएल में अब तक विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था और वह बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ले गए। विराट कोहली का फॉर्म में आने का मतलब आरसीबी के लिए बेहतर मौके आना है। आगामी मैचों में भी अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो विराट कोहली को कोई नहीं रोक पाएगा।Rahul Tewatia received an autographed jersey from Virat Kohli after today's match 👕#RCBvRR | #IPL2020 pic.twitter.com/Y0qggyEhy5— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 3, 2020कोहली की टीम आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को मैच में एकतरफा हराया। रॉयल्स को आठ विकेट से कड़ी शिकस्त उनकी टीम ने दी। आरसीबी ने इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया था। आरसीबी की इस जीत से खिलाड़ियों का हौसला चरम पर है और आने वाले मैचों में भी आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए किसी भी टीम के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है। देखना यही होगा कि क्या विराट कोहली अपनी टीम को आगे तक ले जा पाएंगे और अपनी फॉर्म बरकरार रख पाएंगे।