'DRS ले लीजिए, नहीं यार...',विराट कोहली ने नहीं मानी शुभमन गिल की बात; नया वीडियो आया सामने

शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच बातचीत (Image Credit: X@ayriick_)
शुभमन गिल और विराट कोहली (Image Credit: X@ayriick_)

Virat Kohli Refused Shubman Gill advice to take DRS: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली के आउट होने के बाद खूब चर्चाएं हो रही हैं। बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विराट कोहली एलबीडबल्यू हो गए, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। विराट कोहली के पास डीआरएस उपलब्ध था, उसके बावजूद भी उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और वापस पवेलियन लौट गए।

Ad

बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद पहले विराट कोहली के बैट पर लगी थी और अगर वो डीआरएस लेते तो आउट होने से बच जाते। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभमन गिल को लताड़ लगाई कि उन्होंने डीआरएस लेने के लिए कोहली को नहीं कहा और जमकर ट्रोल करने लगे। हालांकि, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल कोहली को डीआरएस 'लेलो' कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ad

दरअसल, यह घटना भारत की दूसरी पारी में 20में ओवर में हुई, जब बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने लगातार पांचवा ओवर फेंकने के लिए स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज को बुलाया। ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने पुल शॉट खेला, लेकिन ऑफ स्पिनर ने विराट को अगली गेंद पैड पर मार दी। बांग्लादेश के अपील करने के बाद ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने उंगली उठाने में समय लिया लेकिन आउट करार दे दिया। इसके बाद विराट कोहली गिल के साथ बातचीत करके वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए।

इसके बाद एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल कह रहे हैं कि डीरआएस ले लो लेकिन विराट कोहली ने उनकी बात नहीं मानी और ड्रेसिंग रूम चले गए। उन्होंने अगर डीआरएस ले लिया होता तो आउट होने से बच जाते।

Ad

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की पकड़ मजबूत

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 308 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 376 रन पर टीम इंडिया को ऑल आउट कर दिया था, जिसके बाद मेहमान टीम 149 रन पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह (4) ने लिए, जबकि आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट चटकाए हैं, जिसके बाद भारत का स्कोर 81/3 हो गया है। ऋषभ पंत और शुभमन गिल अभी भी नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी, जिसके लिए अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। पिच पर अभी भी गेंद सीम के साथ स्विंग कर रही है, जिसे संभाल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान होने वाला नहीं है। हालांकि, पहली पारी में भारतीय टीम ने दिखाया है कि मुश्किल परिस्थिति से कैसे बाहर आया जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications