Virat Kohli flop RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस सीजन में पहली बार आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है। फैंस को उम्मीद थी कि यहां उन्हें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और किंग सस्ते में आउट हो गए। कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना पाए और फिर अरशद खान की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच दे बैठे। इस तरह विराट के फैंस को निराशा हाथ लगी।
अरशद खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए विराट कोहली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला। इसके बाद पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली ने जो पहली गेंद खेली, उस पर चौका बटोरा और अपनी शानदार लय का सबूत दिया। हालांकि, फिर विराट कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और पारी के दूसरे ही ओवर में अरशद खान का शिकार बने। अरशद की लेग स्टंप की गुड लेंथ गेंद पर विराट ने पिक-अप पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद को सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा को थमा बैठे। इस तरह किंग की पारी सिंगल डिजिट स्कोर पर समाप्त हो गई।
लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली का नहीं चला बल्ला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में फ्लॉप होने से पहले विराट कोहली का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के भी नहीं चला था। कोहली ने मैच में 31 रन जरूर बताए थे लेकिन वह काफी संघर्ष करते दिखे थे। विराट ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सहारा लिया था। हालांकि, इसका खामियाजा आरसीबी को नहीं उठाना पड़ा था, क्योंकि टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन के बड़े अंतर से आसानी से हराया था।
बता दें कि विराट कोहली ने सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन पारी के साथ किया था लेकिन फिर वह अगले दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनके फैंस और टीम को उम्मीद होगी कि किंग आगामी मैचों में अपना जलवा दिखाएं।