Aakash Chopra on KL Rahul Kantara celebration : आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं और इसी वजह से प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में एक बेहतरीन मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बदला लेने वाला गेम है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जिस तरह केएल राहुल ने बेंगलुरु में दिल्ली को जीत दिलाने के बाद कांतारा सेलिब्रेशन किया था, ठीक उसी तरह विराट कोहली दिल्ली में आज कर सकते हैं।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच जब पिछली बार मुकाबला हुआ था तो उसमें केएल राहुल ने काफी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने दिल्ली को जीत दिलाने के बाद कांतारा मूवी के जैसा सेलिब्रेशन किया था और कहा था कि यह ग्राउंड मेरा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट कोहली इस मैच में उस चीज का बदला ले सकते हैं और इस बार दिल्ली में उनके पास यह चीज करने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली दिल्ली में हिसाब चुकता कर सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली को यहां पर एक अजनबी या मेहमान के तौर पर आने की जरूरत नहीं है। यह विराट कोहली का साम्राज्य है। कोहली को यहां पर एक राजा की तरह आने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि विराट कोहली इसी तरह की फीलिंग लेकर यहां पर आएं क्योंकि केएल राहुल के बेंगलुरु में कंटारा सेलिब्रेशन का हिसाब चुकता करने का समय है। विराट कोहली दिल्ली में होंगे और कोहली को भी सर्किल बनाकर कहना होगा कि यह मेरा ग्राउंड है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में खेले 8 में से 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, आरसीबी का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है और टीम 9 में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच अब कांटे की टक्कर होना तय है।