भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस को लेकर रविंद्र जडेजा को ट्रोल किया है। इंस्टाग्राम पर पहले रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ अपनी फोटो डालकर कमेंट किया, उसके बाद भारतीय कप्तान ने भी जडेजा को जबरदस्त जवाब दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये बातचीत काफी मजेदार रही।अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जडेजा ने एक फोटो शेयर की जिसमें विराट कोहली डीआरएस लेते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में जडेजा ने लिखा ' देखो भाई मैंने नहीं बोला है रिव्यू लेने को।' View this post on Instagram Dekho bhai meine nai bola hai review lene ko🤪@virat.kohli #DRS #skipper A post shared by Ravindra Jadeja (@royalnavghan) on Jun 9, 2020 at 10:17pm PDTविराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीतभारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा को तुरंत ही इसका जवाब दिया और लिखा ' तुझे तो हमेशा आउट ही लगता है, रिव्यू लेने के बाद सब डाउट आते हैं तुझे'।रविंद्र जडेजा ने भी विराट कोहली को तुरंत जवाब दिया और लिखा कि अब 15 सेकेंड के बाद बताउंगा।गौरतलब है कि ट्विटर या इंस्टाग्राम पर खिलाड़ियों के बीच नोकझोक चलती रहती है। हाल ही में युजवेंद्र चहल को लेकर भी इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कई खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में उन्हें ट्रोल किया था। इसके अलावा डेविड वॉर्नर के टिकटॉक वीडियो को लेकर भी कई प्रतिक्रियाएं आई थीं।लॉकडाउन की वजह से सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने घरों में ही मौजूद हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो एक दूसरे और फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि वो सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में कमेंट करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाते हैं।ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाजइससे पहले युवराज सिंह ने गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया था। गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा ' आउट स्विंग गेंद पर स्लिप में कैच थमाने के बाद मेरा रिएक्शन'। इस फोटो के कैप्शन में इसके अलावा गौतम गंभीर ने हंसता हुआ एक इमोजी भी लगाया। इसी इमोजी को लेकर युवराज सिंह ने एक जबरदस्त कमेंट किया। युवराज ने लिखा कि कम से कम आपकी इमोजी ने तो स्माइल किया।ये भी पढ़ें: राशिद खान और युजवेंद्र चहल ने भारत-अफगानिस्तान संयुक्त इलेवन का किया चयन View this post on Instagram After seeing myself edging an outswinging ball straight to the slip! 🤦‍♂️😂 A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55) on Jun 6, 2020 at 4:05am PDT