IND vs AUS: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में बन सकते हैं बड़ा खतरा 

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

India vs Australia 1st semi final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के बाद, अब नॉकआउट मैच खेले जाने है, जिसमें सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत आज यानी 4 मार्च से होनी है। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए को टॉप करने वाली भारतीय टीम और ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच दुबई में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। भारत ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं गंवाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी दो मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें बेहतरीन लय में हैं और फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया का ICC टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नॉकआउट मैचों में शानदार रिकॉर्ड है। पिछली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार टीम इंडिया को हराना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए, हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Ad

3. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। अय्यर ने मुश्किल समय में पारी को संभाला भी है और जब तेजी से रन बनाने की दरकार हुई तो आक्रामक अंदाज भी दिखाया। ऐसे में उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

2. वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में खिलाया और उन्होंने 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। चक्रवर्ती की गेंदों को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए और एक के बाद एक आउट होते गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वरुण का खेलना तय लग रहा है और अगर उनका जादू चला तो फिर कंगारू बल्लेबाजों को मुश्किलें आ सकती हैं।

1. विराट कोहली

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। कंगारुओं के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने अभी तक 47 पारियों में 53.79 की औसत से 2367 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का फॉर्म भी अच्छा है और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था। वहीं पिछली बार जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से वनडे में हुआ था, तब भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। ऐसे में विराट एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे। इसी वजह से स्टीव स्मिथ एंड कंपनी को सावधान रहने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications