ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को लगी चोट! स्कैन कराने हॉस्पिटल पहुंचे; भारत को लग सकता है बड़ा झटका 

Neeraj
England v India: Specsavers 2nd Test - Day Three - Source: Getty
विराट कोहली की इंजरी को लेकर आई बड़ी खबर

Virat Kohli Injured in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हर तरह से तैयारी कर रही है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। भारतीय टीम को विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया में काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अब उनके चोटिल होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली अपनी चोट का स्कैन कराने गए थे। उन्हें कहां चोट लगी है और यह किस तरह की है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यदि कोहली की चोट गंभीर निकली तो भारतीय टीम की मुश्किलें सीरीज शुरू होने से पहले ही बढ़ जाएंगी।

Ad

केएल राहुल और सरफराज खान भी हैं चोटिल

पर्थ में भारतीय टीम अपने पूरे दल के साथ मिलकर मैच की तरह परिस्थिति बनाकर प्रैक्टिस कर रही है। इसी में बल्लेबाजी करते समय केएल राहुल को चोट लग गई। राहुल को दाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी है। इस चोट के बाद फिजियो ने आकर उनका इलाज किया था, लेकिन इसके बावजूद वह बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्होंने मैदान से बाहर जाना ही उचित समझा।

Ad

इससे पहले युवा सरफराज खान भी चोटिल हुए थे। सरफराज को भी अभ्यास के दौरान कोहनी में ही चोट लगी थी। हालांकि, उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें स्कैन की भी जरूरत नहीं पड़ी है।

इंट्रा स्क्वॉड मैच में नहीं चला भारत का टॉप ऑर्डर

मैच की परिस्थितियों वाले अभ्यास में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए थे। इसमें राहुल तो चोटिल होकर बाहर चले गए, लेकिन यशस्वी केवल 15 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। कोहली ने शुरुआत में कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए, लेकिन वह भी 15 रन बनाकर दूसरी स्लिप में लपके गए।

ऋषभ पंत ने आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन नितीश रेड्डी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। पंत केवल 19 रन ही बना सके। शॉर्ट पिच गेंदों पर सभी भारतीय बल्लेबाज असहज नजर आए जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खुशी को दोगुना कर दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications