IPL 2025 Playoff Top 4 Teams Prediction: विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में केकेआर का सामना आरसीबी के साथ होगा। मेगा लीग के शुरू होने से पहले फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं कि इस बार प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें जगह बनाने में सफल होंगी। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने टॉप 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने बताया कि उनके मुताबिक, 'इस बार मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट से भी भविष्यवाणी करने को कहा गया। उन्होंने पीबीकेएस, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और पिछले सीजन की उपविजेता SRH के नाम बताया।
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी इस एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा थे। उन्होंने आरसीबी, एसआरएच, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार बताया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंद शॉन पोलक का मानना है कि एमआई, चेन्नई सुपर किंग्स, SRH और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी।
माइकल वॉन ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों के बताए नाम
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को अपनी लिस्ट में शामिल किया। आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा रह चुके, मनोज तिवारी के मुताबिक IPL 2025 में SRH, पंजाब किंग्स, जीटी और केकेआर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करेंगी। साइमन डूल ने CSK, केकेआर, एसआरएच और पीबीकेएस को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का दावेदार बताया है।
IPL 2025 की होगी 22 मार्च से शुरुआत
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को होना है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार आरसीबी की टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। आरसीबी के अलावा भी कई टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विजेता कौन सी टीम बनेगी।