'अभी तैयार नहीं,' PBKS के खिलाफ हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर दिग्गज ने साधा निशाना, कही बड़ी बात 

Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल - Source: Getty

Shubman Gill Captaincy IPL 2025: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती थी। पंजाब ने 11 रन से मुकाबला अपने नाम करके जीत के साथ 18वें सीजन का आगाज किया है। गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल से मैच में गेंदबाजों के चुनाव को लेकर काफी गलतियां हुई, जिसके चलते पंजाब किंग्स ने अपनी पारी के दौरान जमकर रन बनाए। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की कप्तानी पर अपनी राय दी है।

Ad

सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,

"शुभमन गिल की कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। ऐसा लग रहा था वह तैयार नहीं थे, वह एक्टिव नहीं थे। जब सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो वह अगले ओवर में अरशद खान को क्यों लेकर आए। अरशद ने पावरप्ले में 21 रन दिए और ओवर में रनों की गति को पूरी तरह से बदल दिया। यहां से मैच में रन आना शुरू हुए।"

सहवाग ने बताई गिल की कप्तानी की खामियां

सहवाग ने आगे कहा कि अगर सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्हें डेथ ओवरों के लिए रोक कर रखने का कोई मतलब नहीं है और आपने देखा कि आखिरी ओवर्स में उनकी भी काफी पिटाई हुई।

Ad

दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपनी फ्रेंचाइजी के घरेलू मैदान पर पहले मुकाबले मे हार के बाद स्वीकार किया कि वह मैच में कई मौकों का फायदा नहीं उठा सके और उन्होंने अवसर गंवा दिए। गिल ने कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान हमें पर्याप्त अवसर मिले, लेकिन हम उन्हें सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए। हमने गेंदबाजी के दौरान आखिरी के ओवरों में काफी रन दिए। बल्लेबाजी के दौरान हमने बीच के तीन ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगाई और हमारी शुरुआत थोड़ी धीमी रही। इसके कारण हमें मैच से हाथ धोना पड़ा।

अहमदाबाद मे जमकर बोलता है गिल का बल्ला

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल के बल्ले से काफी रन आते हैं लेकिन आईपीएल 2025 में अपनी टीम के पहले मैच में गिल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 14 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन गुजरात टाइटंस मैच नहीं जीत पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications