5 Indian Players With Most Sixes In Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत के बल्लेबाजी करने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, इस खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाई और अपनी नियमित बल्लेबाजी पोजीशन नंबर 5 पर आए। पंत ने पहले दिन स्टंप्स तक केएल राहुल का साथ दिया और दूसरे दिन भी लग रहा था कि दोनों पहला सेशन आराम से निकाल देंगे लेकिन फिर ऋषभ रन आउट हो गए।
हालांकि, रन आउट होने से पहले पंत ने 112 गेंदों में 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। इन दो छक्कों की मदद से पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं। इसी के मद्देनदजर हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए है।
5. रवींद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बल्ले के साथ पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और खासतौर पर घर के बाहर खेले गए मैचों में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। जड्डू ने इस दौरान काफी ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। टीम इंडिया के लिए अब तक जडेजा 83 मैचों की 123 पारियों में 72* छक्के लगा चुके हैं। वह अभी लॉर्ड्स टेस्ट में खेल रहे हैं, ऐसे में उनके छक्कों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
4. एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। धोनी को करियर की शुरुआत से ही बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को 2014 में ही अलविदा कह दिया। धोनी का टेस्ट करियर 90 मैचों का रहा और इस दौरान उनके बल्ले से 78 छक्के देखने को मिले।
3. रोहित शर्मा
इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा का करियर टीम इंडिया के लिए रेड बॉल में बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन उन्होंने कुछ ही सालों में बतौर ओपनर कई धमाकेदार पारियां खेली। रोहित भी बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं और ऐसा उन्होंने टेस्ट में भी किया। रोहित ने अपने करियर में 67 मैच खेले और 88 छक्के लगाए।
2. ऋषभ पंत
एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में एक जबरदस्त खिलाड़ी बनकर आए, जो न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि बल्लेबाजी में भी सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। पंत ने अपने छोटे से करियर में साबित कर दिया कि टेस्ट में उनको रोक पाना आसान नहीं है। उन्होंने अभी तक 46 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 80 पारियों में ही 88 छक्के जड़ चुके हैं। जल्द ही उनके पास टॉप स्पॉट हासिल करने का मौका होगा।
1. वीरेंद्र सहवाग
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने हर फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और ऐसा ही कुछ टेस्ट में भी देखने को मिला। इसी वजह से उनके नाम 103 मैचों में 90 छक्के दर्ज हैं। सहवाग के रिकॉर्ड को जल्द ही ऋषभ पंत अपने नाम कर लेंगे।