पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, बांग्लादेश से हार के बाद अहम सदस्य देगा इस्तीफा!

Australia v Pakistan - Men
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है

Waqar Younis likely to Step Down as PCB Advisor: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बीते दिन शर्मनाक हार का सामना करने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीसीबी की ओर से संभवत: एक बड़ा बदलाव निकलकर सामने आ रहा है, जिसके मद्देनजर बीते तीन सप्ताह पूर्व ही पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सलाहकार नियुक्त किए गए पूर्व पाक क्रिकेटर वकार यूनिस ने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। बता दें कि पहले यह पद वसीम अकरम को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों के चलते स्वीकार नहीं किया था और फिर यूनिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Ad

पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी पर बीते समय में क्रिकेट संबंधी कई मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते वकार यूनिस को बतौर सलाहकार नियुक्त किया गया था। वकार पूर्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। रविवार को बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को उसी की घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं। कोई बोर्ड को निशाना बना रहा है तो कोई कप्तान की आलोचना कर रहा है।

Ad

प्रदर्शन में सुधार के लिए पुराने खिलाड़ियों का जुड़ना जरूरी: Waqar Younis

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सलाहकार के तौर पर नियुक्ति के बाद वकार यूनिस ने कहा था कि टीम में सुधार के लिए उनके जैसे और पूर्व खिलाड़ियों का जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर अपनी योजना जाहिर करते हुए कहा था,

"वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सुधार की आवश्यकता है। स्टेडियम में सुधार के साथ ही हमारा प्रमुख ध्यान खेल की गुणवत्ता बढ़ाने में भी होना चाहिए। पूर्व खिलाड़ियों की मौजूदगी खेल में जरूर सुधार के लिए आवश्यक है और इसको लेकर पीसीबी चेयरमैन का कदम बेहद सराहनीय है। हम जल्द ही उन नामों की घोषणा करेंगे, जो पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर करने में मददगार साबित होंगे।"

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 448 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बना दिए। वहीं, अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम खराब बल्लेबाजी करते हुए महज 146 रन पर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 30 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications