T20 World Cup में दूसरे सेमीफाइनल में हार को लेकर पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया भारतीय फैंस का मजाक, वीडियो हुआ वायरल   

Neeraj
पाकिस्तानी फैंस ने भारत की हार के बाद मनाया जश्न
पाकिस्तानी फैंस ने भारत की हार के बाद मनाया जश्न

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारतीय टीम (indian Cricket Team) का सफर आज खत्म हो गया है। एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के बाद भारतीय टीम का 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया है। हार के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हैं। वहीं मैच के बाद कुछ पाकिस्तानी टीम के समर्थक टीम इंडिया के फैंस का मजाक उड़ाते दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया। केएल राहुल के विकेट के रूप में भारत को 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 14 रन ही बना पाए। 75 के स्कोर तक तीन बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद, कोहली (50) और हार्दिक पांड्या (63) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने पूरे ओवर खेलते हुए 168/6 का टारगेट खड़ा किया।

169 रनों की मिली चुनौती को इंग्लिश टीम ने महज 16 ओवरों में जोस बटलर (80*) और एलेक्स हेल्स (86*) की तूफानी पारियों की मदद से हासिल कर लिया। मैच खत्म होने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आये। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस टीम इंडिया की हार का जश्न मानते दिखाई दिए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैंस के हाथों में पाकिस्तान का झंडा है और वह भारतीय फैंस का मजाक उड़ा रहे हैं।

दूसरे सेमीफाइनल से पहले सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम भी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाएगी। इस तरह एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now