पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी। पीसीबी ने इस बारे में एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट में साझा की है।
इस वीडियो की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों को एक ही कार में देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एयरपोर्ट जाते हैं और वे फ्लाइट में बैठते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो को साझा करते हुए पीसीबी ने लिखा,
T20I त्रिकोणीय श्रृंखला खत्म होने के बाद बाबर आजम और केन विलियमसन अपने टी20 वर्ल्ड कप की मीडिया प्रतिबद्धताओं के लिए मेलबर्न रवाना हो गए हैं।
दोनों ही खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज में शामिल थे जिसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अल्वा बांग्लादेश भी थी।आज इस सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से हरा दिया था। सीरीज खत्म होते ही यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल गए हैं।
वर्ल्ड कप के पहले खिलाड़ी कुछ मीडिया प्रतिबद्धता करते हैं। उन्हें शूट और अन्य चीजों के लिए समय पर पहुंचना होता है यही वजह है कि यह दोनों खिलाड़ी फाइनल के तुरंत बाद ही निकले हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने देश की टीमों के कप्तान हैं। पीसीबी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को अबतक 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें, दोनों टीमों के बीच आज हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 163 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। हैदर अली ने 15 गेंदों पर 31 रन और इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।