IPL 2024 : सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के खिलाफ विराट कोहली ने फ्लिक शॉट खेलकर जड़ा जबरदस्त छक्का, देखें वीडियो 

Neeraj
विराट कोहली शॉट खेलते हुए (PC: IPL)
मिचेल स्टार्क के खिलाफ शॉट खेलते हुए विराट कोहली (PC: IPL)

विराट कोहली (Virat Kohli) आधुनिक समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं और सभी प्रारूपों में उनकी धाक जमी हुई है। विश्व की सबसे फेमस क्रिकेट लीग आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) में भी किंग कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। आज उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट के दसवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) का सामना कर रही है। मैच में जब कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के खिलाफ शानदार चौका लगाते हुए अपना और टीम का खाता खोला। इसके बाद कोहली ने स्टार्क के खिलाफ अपना विंटेज फ्लिक शॉट भी खेला।

आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में स्टार्क ने दूसरी गेंद को मिडिल स्टंप लाइन पर फेंका था, जिस पर किंग कोहली ने बॉटम हैंड का इस्तेमाल किया और फ्लिक करके गेंद को सीमा रखा से बाहर पहुंचा कर जबरदस्त छक्का जड़ा। कोहली के इस खूबसूरत शॉट को देखने के बाद फैंस ख़ुशी से झूमते नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 8 रन बनाकर 17 के स्कोर पर चलते बने। हालाँकि, इसके बाद विराट कोहली ने अन्य के साथ मिलकर अपनी टीम को संभालने का काम किया।

विराट कोहली ने जड़ा IPL 2024 में लगातार दूसरा अर्धशतक

इस मुकाबले में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छी लय में नजर आये और उन्होंने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। इससे पहले कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जबरदस्त पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now