India vs Pakistan WCL 2025 Semi-final: इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का रोमांच जारी है। अब टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस बीच WCL के पहले सेमीफाइनल मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। कई भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते। बता दें कि टीम इंडिया ने बीती रात टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराया था। भारत ने विंडीज को सिर्फ 13.2 ओवरों में हराकर सेमीफाइनल में शानदार एंट्री ली। अब भारतीय टीम को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पाकिस्तान को हराना होगा। इन दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल 31 जुलाई को एजबेस्टन में होना है। लेकिन अब टीम इंडिया ने लीग स्टेज की तरह सेमीफाइनल मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। देश के सम्मान के लिए टीम इंडिया फाइनल का टिकट करेगी कुर्बान?भारतीय टीम के खिलाड़ियों पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहते। भारतीय फैंस ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ प्लेयर्स के इस फैसले की काफी सराहना की थी। सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से देश को खेल से ऊपर रखने का फैसला लिया है। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द हुआ था, तो दोनों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार मैच रद्द होने पर पाकिस्तान की लॉटरी लग जाएगी। सेमीफाइनल रद्द होने पर पाकिस्तान टीम जाएगी फाइनल में?WCL का अगर पहला सेमीफाइनल रद्द होता है, तो इसका फायदा पाकिस्तान टीम को मिलेगा। दरअसल, मैच रद्द होने पर पाकिस्तान टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसकी वजह ये है, क्योंकि पाकिस्तान टीम लीग स्टेज के समापन के बाद टॉप पोजीशन पर रही थी। वहीं, टीम इंडिया ने चौथे नंबर पर रहते सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है। इस तरह नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिलना तय है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।