ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने बढ़त लेने में हासिल की कामयाबी; इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, शतक से चूका युवा बल्लेबाज

England v West Indies - 2nd Test Match: Day Three
जोशुआ डा सिल्वा शतक के करीब जाकर नाबाद रह गए

West Indies takes lead in Trent Bridge test: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का आतंक देखने को मिला था लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने भी डटकर लड़ाई की और अब पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर बढ़त भी हासिल कर ली। इंग्लैंड टीम के पहली पारी के स्कोर 416 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 41 रन की अहम बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की तरफ से तीसरे दिन जोशुआ डा सिल्वा और शमर जोसेफ ने इंग्लैंड की बढ़त हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शानदार शुरुआत

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन अपनी पारी 351/5 के स्कोर से आगे बढ़ाई लेकिन जल्द ही छठा झटका लग गया और जेसन होल्डर 27 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए। इसके बाद, केविन सिंक्लेयर (4) और अल्जारी जोसेफ (10) भी सस्ते में ही आउट हो गए। जेडन सील्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए और इंग्लैंड ने 386 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का नौवां विकेट चटका दिया। ऐसा लग रहा था कि कैरेबियाई टीम 400 के अंदर ही निपट जाएगी लेकिन यहां से अंतिम विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली।

जोशुआ डा सिल्वा और शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज को दिलाई बढ़त

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए जोशुआ डी सिल्वा एक छोर से जमे हुए थे और उन्हें 10वें विकेट के लिए शमर जोसेफ का साथ मिला। इन दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाया और तेजी से रन बटोरे। इन दोनों ने खुलकर शॉट खेले और अपनी टीम को लंच से पहले ही बढ़त दिला दी। सिल्वा और जोसेफ ने 78 गेंद में 71 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की। जोसेफ 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सिल्वा 122 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications