वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने सेंट लूसिया में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 56 रन से हरा दिया है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई। शिमरोन हेटमायर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस गेल ने 13 रन बनाए और लेंडल सिमंस ने 30 रनों की पारी खेली।ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान को हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शनड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर ने शानदार साझेदारी की8वें ओवर में 59 रन तक कैरेबियाई टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शिमरोन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान हेटमायर ने 36 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए और ड्वेन ब्रावो ने 34 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेली। आंद्रे रसेल ने भी 8 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रनों की नाबाद पारी खेल वेस्टइंडीज को 196 के स्कोर तक पहुंचा दिया।Andre Russell finishes with 24* (8) to put an exclamation mark on proceedings!@WindiesCricket finish 196/4!https://t.co/oU2jJEIKp3 | #WIvAUS pic.twitter.com/x7qVx2oB0I— ICC (@ICC) July 11, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआत में ही विकेट गंवा दिए। 8वें ओवर में 58 रन तक 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। मिचेल मार्श के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मार्श ने 42 गेंद पर 54 रन बनाए। पहले मुकाबले की तरह निचले क्रम में एक बार फिर कंगारू टीम ने 30 रन में अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। Too good, and 2-0 up!@WindiesCricket bowl Australia out for 140 and win by 56 runs in Saint Lucia! #WIvAUS pic.twitter.com/tjgdNAtkEQ— ICC (@ICC) July 11, 2021ये भी पढ़ें: "दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरी जगह ले ली थी और अब यहां भी"