वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने सेंट लूसिया में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 16 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट पर 199 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम 9 विकेट खोकर 183 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। एविन लुईस को मैन ऑफ द मैच और हेडन वॉल्श जूनियर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। आंद्रे फ्लेचर और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। फ्लेचर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रिस गेल ने आकर छोटी सी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 7 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टोन के सबसे तेज शतक को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
एविन लुईस ने शानदार 79 रन बनाए
लेंडल सिमंस ने 25 गेंद पर 21 और कप्तान निकोलस पूरन ने 18 गेंद पर 31 रन बनाए। आंद्रे रसेल सिर्फ 1 रन बना सके। वहीं एक छोर पर एविन लुईस टिके रहे और 34 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एंड्रु टाई ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। कप्तान आरोन फिंच ने 23 गेंद पर 34, मिचेल मार्श ने 15 गेंद पर 30, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 गेंद पर 21 और मैथ्यू वेड ने 18 गेंद पर 26 रन बनाए।
आखिरी 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन चाहिए थे और उनके 5 विकेट बचे हुए थे लेकिन वो लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। मेजबान टीम की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया, लियाम लिविंगस्टोन की शतकीय पारी गई बेकार