दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने ग्रेनाडा में खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 25 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। एडेम मार्करम को मैन ऑफ द मैच और तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मुकाबले में रीजा हेंड्रिक्स को शामिल नहीं किया गया और क्विंटन डी कॉक के साथ कप्तान टेम्बा बवुमा खुद ओपनिंग के लिए उतरे। हालांकि उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहले ओवर में ही बिना खाता खोले वो आउट हो गए।ये भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैंक्विंटन डी कॉक और एडेम मार्करम ने की शानदार साझेदारीइसके बाद क्विंटन डी कॉक और एडेम मार्करम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। डी कॉक ने 42 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं एडेन मार्करम ने 48 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। डेविड मिलर भी 16 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंद पर 33 रन बनाए। कप्तान किरोन पोलार्ड भी लय में नहीं दिखे और 15 गेंद पर 13 रन ही बना सके। धीमी बल्लेबाजी की वजह से जरूरी रन रेट बढ़ता गया और वेस्टइंडीज सिर्फ 143 रन ही बना पाई।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 11 रन दिए और 1 विकेट लिया। वहीं लुंगी एन्गिडी ने 3 विकेट लिए। South Africa win the T20I series 3-2! ✅Recording 168/4 in the first innings, the Proteas successfully restricted West Indies to 143/9, claiming a 25-run victory at Grenada.#WIvSA | https://t.co/QKIY1kZV2x pic.twitter.com/VTweXNsH3k— ICC (@ICC) July 3, 2021ये भी पढ़ें: 4 ऐसे मौके जब टेस्ट मैच के एक दिन में 500 से ज्यादा रन बने