ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने 202 रनों की लाजवाब पारी खेली और ऋद्धिमान साहा के साथ उनकी 199 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 152 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दो शुरुआती झटके भी लग गये हैं। अब भारतीय गेंदबाजों के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो टीम को जीत तक पहुंचाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हार बचाने की चुनौती होगी। पुजारा की लाजवाब पारी के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:
(भारत में आपको पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना होता है, दूसरी पारो लॉटरी की तरह है)
(पुजारा को पसंद करने के और 200 कारण)
(इस पारी की सराहना कीजिये, 521 गेंदों में 200, लाजवाब प्रदर्शन)
(मुंबई रेंट एक्ट के तहत किरायेदारों के लिए बनाये गए कानून के मुताबिक पुजारा को पिच पर रहने का अधिकार मिल गया होगा)
(बहुत ही बढ़िया टीम इंडिया, पुजारा और साहा का बेहतरीन प्रदर्शन, हम इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुँच सकते हैं)
(पुजारा और साहा की शानदार साझेदारी, आप लोगों को रिकॉर्ड बनाने की बधाई)
(अगर पुजारा की बायोपिक बनी तो उसकी शुरुआत में रांची के दर्शकों को सोता हुआ दिखाया जाएगा)
(तस्वीर सारी चीज़ें कह जाती हैं, धैर्य, दृढ़ता और कड़ी मेहनत का फल, बहुत बढ़िया पुजारा)