Sanju Samson Vice Captain T20Is Indian Cricket Team: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 26 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए अपने देश से रवाना होंगे लेकिन अभी तक चयनकर्ताओं ने टी20 टीम और वनडे टीम का ऐलान नहीं किया। इसका मुख्य कारण टी20 में किसे कप्तान बनाया जाए उसे माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर को लेकर भी लगातार चर्चा जारी है। टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर चयनसमिति के साथ मिलकर टी20 टीम की एक नई रूप रेखा तैयार कर रहे हैं। ऐसे में कई कड़े फैसले आगामी मीटिंग में लिए जा सकते हैं।
संजू सैमसन बनेंगे टीम इंडिया के उपकप्तान?
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपकप्तानी में सबसे आगे नाम संजू सैमसन का चल रहा है। ऐसे में यदि संजू को टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित किया जाता है तो ऋषभ पंत की प्लेइंग XI में जगह बन पाना मुश्किल हो जायेगा। संजू सैमसन ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू सैमसन उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आये थे।
ऋषभ पंत की होगी टी20 टीम से छुट्टी?
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की काफी तारीफ की है। गंभीर उनकी बल्लेबाजी के इतने कायल रहे हैं कि वो ऋषभ पंत से आगे उन्हें हर टीम में रखना चाहते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत का टी20 करियर इतना सफल नहीं हो पाया कि उन्हें अब आगे और मौके दिए। जबकि संजू सैमसन ने भी टीम इंडिया के लिए औसतन ही प्रदर्शन किया है। इसलिए गौतम गंभीर चयनसमिति के साथ मिलकर ऋषभ पंत की छुट्टी कर सकते हैं और मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन को ज्यादा मौके दे सकते हैं।