वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर है। न्यूजीलैंड और भारत पिछले वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर बिना एक भी लीग मैच हारे आगे बढ़ रही है।
इस टूर्नामेंट में अब तक कई हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और कई लो-स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले हैं। लो-स्कोरिंग मैच को जीतने के लिए गेंदबाजों का बहुत बड़ा रोल होता है। जैसे अफगानिस्तान के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में भारतीय गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी) ने मिलकर भारत को मैच जिताया था।
टूर्नामेंट में अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे गेंदबाजों ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप के लिए घोषित प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें अंत समय मे टीम में शामिल किया गया। उसके बाद से वे अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जो प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में मौका मिलने पर अब वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
#3. क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका):
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका के प्रारंभिक वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोटिल एनरिक नॉर्टज़े की जगह टीम में शामिल किया गया था। क्रिस मॉरिस अब तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची
क्रिस मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हुए 6 मैचों में 25.78 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं। वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए भी वे अब तक 29 की औसत से और 113.17 की स्ट्राइक रेट 58 रन बनाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान):
इंग्लैंड के सरजमीं पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वे अब तक कुल 6 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें एक मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।
इस टूर्नामेंट में मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्होंने सभी मैचों में विकेट भी हासिल किए हैं। आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट भी चटकाए थे लेकिन उस मुकाबले में बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2019 के लिए घोषित प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया था। वे इस टूर्नामेंट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 14.60 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं।
#1. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड):
वेस्टइंडीज मूल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की ओर से आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 वनडे मैच खेले थे और 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए इंग्लैंड ने उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला टीम के लिए वरदान साबित हो रहा है। जोफ्रा आर्चर ने मात्र एक मैच छोड़कर सभी मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं। वे अब तक 6 मैचों में 17.93 की औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं।