वर्ल्ड कप 2019: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते मोहम्मद आमिर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते मोहम्मद आमिर

#2. इमाम-उल-हक़:

इमाम-उल-हक़
इमाम-उल-हक़

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक़ ने बड़े ही कम समय में वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी सभी को चाहत होती है। उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए द्विपक्षीय सीरीज में 4 मैचों में 117.0 की औसत से 234 रन बनाए थे। उन्होंने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे में 131 गेंदों पर 151 रनों की करियर बेस्ट पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़े: 3 टीमें जिनका वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ शत-प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है

हालांकि भारत के खिलाफ एशिया कप में इमाम-उल-हक़ दोनों बार जल्दी ही आउट हो गए थे, लेकिन इंग्लैंड के मैदान पर इनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

#1. मोहम्मद आमिर:

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के मैच तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद आमिर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद आमिर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कप्तान विराट कोहली के साथ ऊपरी तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। मोहम्मद आमिर से मुकाबला करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

Quick Links