वर्ल्डकप 2019 अपना आधा सफर पूरा कर चुका है और बचे हुए सफर के पूरा होने के बाद हमें इस बार का विश्वकप चैंपियन मिल जाएगा। इस बार के टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यह बात तो तय है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह चार टीमें ही पहुंचेंगी या फिर एक अन्य टीम भी उलटफेर कर सकती है। जिनमें साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश का नाम भी शामिल है। खैर खिताब कोई भी जीते लेकिन दर्शकों को पूरे टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
अभी तक हुए मुकाबलों में कई टीमों और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस बार कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिनसे इसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। वहीं कुछ अनुभवी और शानदार खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन न कर निराश किया है।
आज हम आपको ऐसे ही तीन शानदार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।
#3 नाथन कुल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के चार मैचों में 111 की औसत से केवल 2 विकेट ही हासिल किए हैं। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली थी लेकिन टीम में उन्हें तीसरे गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था और वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करने में विफल रहे हैं। वह अपने प्रदर्शन से ऑट्रेलियाई टीम को भी प्रभावित करने में विफल रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 हाशिम अमला
इस बात में कोई शक नहीं कि हाशिम अमला सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं लेकिन विश्वकप की शुरुआत से कुछ समय पहले से ही अमला अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे और उनकी यह खराब फॉर्म टूर्नामेंट में भी जारी है। हाशिम अमला ने वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैचों में बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी की है।
उन्होंने चार मैचों में 22 के औसत और 54.10 के स्ट्राइक रेट से मात्र 66 रन ही बनाए हैं। उनकी इस खराब फॉर्म से दक्षिण अफ्रीकी टीम की परेशानी भी बढ़ी हुई है। अगर आगे के मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करनी है, तो अमला को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें : 4 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप
#1 राशिद खान
अफगानिस्तान ही नहीं दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में अपनी पहचान बनाने वाले राशिद खान ने भी काफी निराश किया है। विश्वकप 2019 से पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि राशिद खान के बल पर अफगानिस्तान की टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 20 साल का यह शानदार गेंदबाज इस टूर्नामेंट में संघर्ष करता हुआ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें : 7 मशहूर भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला
राशिद खान ने टूर्नामेंट के शुरुआती पांच मैचों में मात्र 3 विकेट ही हासिल किए हैं। उनका सबसे खराब प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ था, जब इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की और राशिद खान ने अपने 9 ओवर में 110 रन दिए थे। वहीं अगर अफगानिस्तान को आगे के मैचों में जीत हासिल करनी है, तो राशिद खान को अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पानी होगी।