विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा है कि कप्तान कोहली खेल के दौरान कभी भी भ्रमित या घबराए हुए नहीं दिखते हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत में सचिन ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली का योगदान परफेक्ट था। वह हमेशा ही आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। उनका प्रदर्शन देखने लायक था। सचिन ने कहा कि इस पिच पर बैटिंग आसान नहीं थी लेकिन विराट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर ऐसा नहीं लगा। वह इस मैच में हमेशा की तरह सहज दिखे और गेंद को टाइम करके अच्छे से खेला।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे लगा कि विराट की कप्तानी अच्छी थी। सबसे अच्छी बात यह थी कि वह किसी भी स्तर पर घबराए हुए या भ्रमित नहीं महसूस हुए। जब भारतीय गेंदबाज डॉट बॉल फेंक रहे थे, तो उन्हें लग रहा था कि अफगानिस्तान अपनी जीत से धीरे-धीरे दूर जा रहा है।
गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने बीते शनिवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की और इस टूर्नामेंट में अपने जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा। वहीं अफगानिस्तान को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019 : मोहम्मद शमी ने बताया कि हैट्रिक लेने से पहले धोनी ने उनसे क्या कहा था?
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को संभालने का काम किया। जिसकी वजह से भारत एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हो सका। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 213 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं