वर्ल्डकप 2019 के काफी मैच खत्म हो चुके हैं और अभी कई रोमांचक मुकाबले होने बाकी हैं। ज्यादातर मुकाबलों के साथ क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट लगभग आधा सफर पूरा कर चुका है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, तो हमें पता चलेगा कि टॉप 4 में कौन सी टीम अपनी जगह बना पाएगी।
वहीं टूर्नामेंट के पहले से ही यह कहा जा रहा था कि सेमीफाइल में पहुंचने वाली चार टीमों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम शामिल होगा लेकिन विश्वकप 2019 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी बेकार रहा है, जबकि न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इन टीमों के अलावा कई खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अपनी टीम को जीत दिलाने में एकतरफा रोल अदा किया है। वहीं कुछ ऐसे भी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने निराश करने वाला प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अनुभवी खिलाड़ी टीम से बाहर भी किए जा सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही 4 अनुभवी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया जा सकता है।
#1 शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
विश्वकप की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल उस्मान ख्वाजा को शॉन मार्श पर तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उस्मान ख्वाजा ने टीम को निराश भी नहीं किया। ख्वाजा ने टूर्नामेंट में अभी तक पांच मैचों में 19.60 के औसत से 98 रन बनाए हैं।
जबकि इसी दौरान मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण शॉन मार्श को खेलने का मौका मिला। लेकिन मार्श इस दौरान कोई खास प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और दो मैचों में उन्होंने 26 रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले स्टोइनिस टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में शॉन मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019: भारत अगले मैच में टीम में कर सकता है दो बड़े बदलाव
#2 एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)
श्रीलंकाई टीम में इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जबकि इस टीम में शामिल एंजेलो मैथ्यूज एक अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन यह खिलाड़ी अपने अनुभव के अनुसार प्रदर्शन करने में विफल रहा है। मैथ्यूज ने अभी तक 3 मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 3 के औसत से मात्र 9 रन बनाए हैं।
इस आलराउंडर खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। टीम के मध्यक्रम में मैथ्यूज की विफलता के कारण ही श्रीलंका को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
#3 शोएब मलिक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान की टीम में शामिल सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम के साथियों सहित अपने देश से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले यह माना जा रहा था कि मलिक पाकिस्तान के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं लेकिन उनके प्रदर्शन ने बेहद निराश किया है।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और उनमें 2.67 की औसत से रन बनाए हैं। मलिक ने गेंदबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मलिक को जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : 4 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप
#4 लाहिरू थिरिमाने (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक और अनुभवी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को काफी निराश किया है। दिग्गज खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 के औसत से कुल 45 रन ही बनाए हैं और अभी भी वह अपनी फॉर्म को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि थिरिमाने को जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।