वर्ल्ड कप 2019, 15वां मैच: बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक 

Enter caption

साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 15वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। दक्षिण अफ्रीका की पारी के आठवें ओवर में बारिश के कारण खेल रुका था और दोबारा मैच शुरु नहीं हो पाया।

मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में अपना पहला पॉइंट जरूर मिला, लेकिन वो अंक तालिका में अब भी नौवें स्थान पर हैं, तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि विंडीज टीम को जिस तरह की शुरुआत मिली, उसे देखते हुए उन्हें काफी निराशा हुई होगी।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव हुए। वेस्टइंडीज में एविन लुईस और आंद्रे रसेल की जगह डैरेन ब्रावो और केमार रोच को शामिल किया गया। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम में जेपी डुमिनी और तबरेज शम्सी की जगह एडेन मार्करम और ब्यूरेन हेंड्रिक्स को जगह मिली।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने सातवें ओवर तक हाशिम अमला (6) और एडेन मार्करम (5) के रूप में दो अहम विकेट महज 28 के स्कोर तक गंवा दिए थे। 7.3 ओवर में जब बारिश के कारण खेल रुका, तो दक्षिण अफ्री का स्कोर 29-2 था। क्विंटन डी कॉक (17) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (0) नाबाद थे। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट शेल्डन कॉट्रेल ने ही लिए थे।

वेस्टइंडीज का मुकाबला 14 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में होगा, तो दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ कार्डिफ में 15 जून को होगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जीवित रखने के लिए अपने बचे हुए सभी मैचों को जीतना काफी अहम होने वाला है।

इस साल यह दूसरा मैच है, जोकि बारिश के कारण रद्द हुआ है, इससे पहले ब्रिस्टल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश के कारण नहीं हो पाया था

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links