वर्ल्ड कप 2019 का 25वां मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल किया। बेहतरीन शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन मैन ऑफ द मैच बने।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर 249 रन बनाए। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 48.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रेसी वैन डर डुसेन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेली और अपने टीम को मैच भी जिताया। न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 47 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
अंक तालिका:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को दो अंक हासिल हुए। इसी के साथ वे अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका इस हार के बाद 8वें स्थान पर चली गई है।
सर्वाधिक रन:
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब भी पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि दूसरे स्थान जो रूट और तीसरे स्थान पर पर आरोन फिंच मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: 3 गेंदबाज जो ग्लेन मैक्ग्रा के 26 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
सर्वाधिक विकेट:
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर पहले स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।