वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब तक मेजबान इंग्लैंड अंक तालिका में सबसे टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत टॉप 4 में हैं। इन्हीं 4 टीमों को अब सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मजबूत टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर 'चोकर्स' साबित हुई है।
इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। कुछ गेंदबाजों को छोड़कर वर्ल्ड कप डेब्यूटांट गेंदबाज ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। वर्ल्ड कप डेब्यूटेंट गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन, बांग्लादेश के मोहम्मद सैफुद्दीन ने उम्दा प्रदर्शन किया है।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप 2007 के टूर्नामेंट में कुल 26 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज ने अब तक एक संस्करण में इससे अधिक विकेट नहीं हासिल कर सके हैं।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाए हैं
आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीजन ग्लेन मैक्ग्रा के एक संस्करण में 26 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
#3. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड):
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने मात्र 3 वनडे मैचों में ही हिस्सा लिया था और 3 विकेट चटकाए थे। जोफ्रा आर्चर ने इस टूर्नामेंट में एक मैच को छोड़कर सभी मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं।
जोफ्रा आर्चर 5 मैचों में 12 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड को अभी 4 लीग मैच और भी खेलने हैं, जबकि इस टीम का सेमीफाइनल में क्वालीफाई होना लगभग तय हैं। अगर जोफ्रा आर्चर लगभग 5 मैच और खेलते हैं तो वे ग्लेन मैक्ग्रा का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।