वर्ल्ड कप 2019: जोफ्रा आर्चर ने स्टीव स्मिथ से कहा कि हम मैच के दौरान दोस्त नहीं हैं

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के साथ 25 जून को लॉर्ड्स के मैदान में होना है। इसे भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो साथी खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। हालांकि, वर्ल्डकप में दोनों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। इसी को देखते हुए अपने दोस्त स्टीव स्मिथ को जोफ्रा ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने-अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो सिर्फ एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होते हैं। हमारी सारी दोस्ती मैच के बाद ही रहती है।

जोफ्रा आर्चर ने कहा कि जिस तरह से मैं सोचता हूं। शायद, वैसा ही स्मिथ भी सोचता होगा। वह सच में एक बेहतरीन खिलाड़ी है। यह क्रिकेट है और वो भी विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट। इसमें हम अपने-अपने देश से खेल रहे हैं और हमारी प्राथमिकता एक-दूसरे को चुनौती देना है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के मैदान पर हमारे बीच कुछ भी दोस्ताना नहीं होगा। हमारे बीच जो भी दोस्ती है, वो मैच के बाद की है। जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी दोस्ती जैसा नहीं होगा। मालूम हो कि बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

ऑर्चर ने आगे कहा कि सच बताऊं तो मैंने स्मिथ के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। बहुत से लोग मुझे और ओशेन थॉमस को नेट्स पर खेलना पसंद नहीं करते हैं। वे साइड आर्म और थ्रो डाउन पसंद करते हैं। हालांकि, जब आप उनके साथ खेलते हैं तो आप उन चीजों को उठाते हैं, जिन पर सामान्य रूप से ध्यान नहीं दिया जाता है। उम्मीद है कि मुझे और बेन को एकसाथ गेंदबाजी का मौका मिलेगा। हम जानते हैं कि जब स्मिथ बल्लेबाजी करने आएंगे तो क्या करना होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma