Wins required for likely qualification for WTC 2025 Final: क्राइस्टचर्च में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस हार के साथ न्यूजीलैंड का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इस जीत की वजह से न्यूजीलैंड का WTC की अंक तलिका में पीसीटी 50.00 हो गया है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच जीत भी लेती है, तो भी उसका पीसीबी 60.00 तक नहीं पहुंच पाएगा। इस लिहाज से न्यूजीलैंड भी लगभग फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है।
WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल हैं 4 टीमें
WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका की टीम शामिल है। हालांकि, इनके लिए भी राह अभी इतनी आसान नहीं है। दक्षिण अफ्रीका को अभी अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए प्रोटियाज को इन तीन में से दो मैच जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में अपना स्थान पक्का करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को WTC के इस साइकल में अभी छह टेस्ट मुकाबले और खेलने है। कंगारू टीम भारत के खिलाफ 4 और दो टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में खेलेगी। उसे इन छह में से कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे।
भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल खेलने के लिए BGT के बचे हुए चार मैचों में से दो टेस्ट जीतने बेहद जरूरी है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और उसे 295 रन से जीता था।
श्रीलंका भले फाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है, लेकिन उसका फाइनल खेलना काफी मुश्किल है। श्रीलंकाई टीम को इस साइकल में अभी तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इनमें से एक टेस्ट उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका को ये तीनों मुकाबलों जीतने होंगे।