WTC Points Table Update: वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर समाप्त करने में सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद, बांग्लादेश ने किंग्स्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 101 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 की बराबर पर खत्म की। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज में 15 साल बाद टेस्ट जीत नसीब हुई, इसलिए यह और खास है। वहीं पिछले पांच टेस्ट से उसे लगातार हार का भी सामना करना पड़ रहा लेकिन अब यह सिलसिला समाप्त हो गया है। इस जीत से बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र की पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है। वहीं वेस्टइंडीज को नुकसान उठाना पड़ा है।
बांग्लादेश ने पॉइंट्स के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट हारते ही बांग्लादेश की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई थी। लेकिन अब किंग्स्टन में मिली जीत से उसे एक स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवें स्थान पर आ गई है। बांग्लादेश के 12 मैचों में 45 अंक हो गए हैं और उसका पीसीटी 31.25 है। अंकों के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि शान मसूद की टीम के 40 अंक ही हैं लेकिन उनका पीसीटी बेहतर है। इसी वजह से पाकिस्तान अभी भी सातवें स्थान पर बरकरार है। वहीं वेस्टइंडीज टीम एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर आ गई है। उसके 11 मैचों में 32 अंक हैं और उसका पीसीटी 24.24 है।
बांग्लादेश की जीत से भारत खतरा?
वेस्टइंडीज को हराकर बांग्लादेश ने भले ही डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति में सुधार कर लिया हो लेकिन इससे भारत पर कोई खतरा नहीं है। टीम इंडिया 15 मैचों में 110 अंक और 61.11 का पीसीटी लेकर पहले स्थान पर काबिज है। हालांकि, अभी तक उसने फाइनल के लिए अपना स्थान पक्का नहीं किया है, जबकि बांग्लादेश की टीम पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं ऐसा ही हाल वेस्टइंडीज का भी है।
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट 5-0, 4-1, 4-0, 3-0 इनमें से किसी भी अंतर से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराने से पक्का हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखना होगा।