WTC Points Table update after Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड को खूब छकाया और मैच ड्रॉ कराने में सफल हुए। चौथे दिन जब इंग्लैंड ने 300 से अधिक रनों की बढ़त लेने के बाद भारत के दो विकेट बिना खाता खुले ही गिरा दिए थे तब उनकी स्थिति काफी मजबूत लग रही थी। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने दो सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए भारत की वापसी कराई थी। आखिरी दिन मैच काफी रोमांचक स्थिति में था और शुरुआत में ही राहुल का विकेट लेकर इंग्लैंड ने फिर से मैच खोल लिया था। इस बीच गिल ने अपना शतक पूरा किया और थोड़ी ही देर बाद वह भी आउट हो गए। चार विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर लेगी। हालांकि इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली और भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने अपने शतक पूरे किए और नाबाद वापस लौटे। पांच से अधिक सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इस मैच को ड्रॉ कराया है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में क्या बदलाव हुए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के नतीजे के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हालइस ड्रॉ के बाद इंग्लैंड की टीम को नुकसान हुआ है और वे दूसरे स्थान से फिसलकर फिर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब उसके चार मैचों के बाद 26 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 54.17 हो गया है। श्रीलंका की टीम अब फिर से दूसरे पायदान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया 24 अंकों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। उसका जीत प्रतिशत 100 है।इस ड्रॉ से भारतीय टीम की पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। मेन इन ब्लू अभी भी चौथे पायदान पर बनी हुई है और उनका जीत प्रतिशत भी 33.34 ही है। भारत ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है। बांग्लादेश की टीम चार अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम छठे नंबर पर है। उसे अब तक खेले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।