WTC Points Updated Points Table : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर टॉप टीमों के बीच जद्दोजहर जारी है। कुछ टीमें ऐसी हैं जो फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं। वहीं कुछ टीम ऐसी हैं जो लगभग बाहर हो चुकी हैं। हर एक मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में फेरबदल होता है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल यह है कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद किस टीम को ज्यादा फायदा हो सकता है या फिर किसे नुकसान हुआ है।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नोएडा में खेला जाना था। 9 सितंबर से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच होना था। हालांकि नोएडा में लगातार बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया। बारिश और स्टेडियम में पर्याप्त फैसिलिटी नहीं होने की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। ऐसे में दोनों ही टीमों को निराश होना पड़ा। फैंस को भी काफी मायूसी हुई, क्योंकि इस मैच के सारे टिकट बिक चुके थे लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
WTC प्वॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ कोई फेरबदल
अब सवाल यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में इस मैच के रद्द होने से कोई फर्क पड़ा है तो इसका जवाब है कि ऐसा नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम पहले भी तीसरे स्थान पर थी और अभी भी तीसरे पायदान पर हैं। जबकि अफगानिस्तान टॉप-9 टीम में पहले भी नहीं थी और अभी भी नहीं है। पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले भी 50.00 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स न्यूजीलैंड के थे और अभी भी उतने ही हैं।
न्यूजीलैंड को मैच रद्द होने से हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड को हालांकि इस मैच के रद्द होने का नुकसान हुआ है। इसकी वजह यह है कि अगर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच होता तो कीवी टीम के जीतने के आसार ज्यादा रहते, क्योंकि टीम अफगानिस्तान से ज्यादा मजबूत है। अगर वो जीतते तो उनके प्वॉइंट्स में इजाफा होता और आगे के लिए काफी फायदेमंद हो सकता था। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस मैच के रद्द होने का सबसे ज्यादा नुकसान न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ है।