IPL 2025 retention prediction: आईपीएल 2025 के मद्देनजर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने समस्त नियम और दिशा-निर्देश स्पष्ट कर दिए हैं। ऐसे में अब सभी टीमों द्वारा खिलाड़ियों के रिटेंशन की खबर चर्चा में बनी हुई है। इस बीच कई लोग अपना अलग-अलग अनुमान लगाते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी रिटेंशन नियमों के मुताबिक सभी टीमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित अधिकतम 6 रिटेंशन कर सकती हैं। वहीं, 6 से कम रिटेंशन करने पर टीमों को उतने आरटीएम कार्ड दिए जाएंगे।
अलग-अलग रिटेंशन स्पॉट के लिए बीसीसीआई ने विशिष्ट कीमत का निर्धारण किया है, जो कि फ्रेंचाइजी अनुबंध के तहत खिलाड़ी को देगी। ऐसे में पहले खिलाड़ी के रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपए, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रुपए, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, पांचवे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ और अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ रुपए की कीमत का निर्धारण किया गया है, जिसकी कटौती फ्रेंचाइजी के कुल 120 करोड़ पर्स से की जाएगी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें दूसरे स्पॉट यानी 14 करोड़ की कीमत में रिटेन किया जा सकता है।
IPL 2025 के लिए अपनी टीम द्वारा 14 करोड़ में रिटेन हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
3. यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने यशस्वी जायसवाल अभी तक इसी टीम के लिए खेले हैं। इस दौरान बीते दो आईपीएल सीजन में यशस्वी ने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त भारत के लिए खेलते हुए भी यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो यशस्वी ने 52 मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं। ऐसे में संजू सैमसन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे रिटेंशन के रूप में यशस्वी को 14 करोड़ में अपने साथ बरकरार रख सकती है।
2. अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स)
आईपीएल 2014 में पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान अक्षर ने आईपीएल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 150 मैचों में 1653 रन बनाने के साथ ही 123 विकेट भी हासिल किए हैं। अक्षर ने हाल के वर्षों में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी छाप छोड़ी है। इसी वजह से उन्हें ऋषभ पंत के बाद, दिल्ली कैपिटल्स 14 करोड़ की कीमत में दूसरे स्थान पर रिटेन कर सकती है।
1. रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)
वर्तमान में विश्व क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार रवींद्र जडेजा आईपीएल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स (आईपीएल 2016 और 2017 को छोड़कर) का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्हें आईपीएल में कुल 240 मैचों का अनुभव है, जिसमें जडेजा ने कुल 2959 रन बनाए हैं और 160 विकेट भी हासिल किए हैं। अपार अनुभव तथा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने की क्षमता के चलते रवींद्र जडेजा को सीएसके फ्रेंचाइजी 14 करोड़ रुपए में दूसरे स्थान पर रिटेन कर सकती है।