भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 30 जून 2017 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले गए वनडे में युवराज सिंह ने 39 रनों की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एंटिगा में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 10वें ओवर में ही 34-2 हो गया था और टीम ने शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने युवराज सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 तक लेकर गए।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब युवराज सिंह ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार पारी खेली
युवराज सिंह ने अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 55 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाए और 27वें ओवर में देवेंद्र बिशू की गेंद पर LBW आउट हुए। युवी के आउट होने के बाद रहाणे ने 72 रनों की पारी खेली। हालांकि अंत में महेंद्र सिंह धोनी (78*) और केदाऱ जाधव (26 गेंदों में 40* रन) की महत्वपूर्ण साझेदारी के दम पर भारत ने 251-4 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 158 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 93 रनों से जीत लिया।
महेंद्र सिंह धोनी (79 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन) को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की 3 ऐसी पारियां जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल सकते
युवराज सिंह ने जून 2019 में लिया था संन्यास
2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने करियर में युवराज सिंह ने 400 से ज्यादा मैच खेले, जिसमें 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और इसमें 17 शतक भी शामिल हैं।
30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जब युवराज सिंह 39 के स्कोर पर आउट हुए, तो उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। हालांकि इस मैच के बाद अगले दो मैचों के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और फिर भारतीय टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
युवराज सिंह ने वापसी की कोशिश तो काफी की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए। अतं में उन्होंने आईपीएल 2019 के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।