3 Indian legends may return in IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन को लेकर अभी से काफी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन होने की वजह से कई प्रमुख खिलाड़ियों की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि केएल राहुल अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं, वहीं रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव भी किसी और टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसी वजह से फैंस का अभी से संभावित बदलावों के कारण मेगा ऑक्शन को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
खिलाड़ियों के अलावा कुछ टीम अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव के साथ उतर सकती हैं और इसी वजह से कुछ ऐसे भारतीय दिग्गजों की आईपीएल में वापसी हो सकती है, जो पहले खिलाड़ी या फिर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से अलग हो गए थे। हालिया रिपोर्ट्स में ऐसे कई टीमें सामने आ रही हैं, जो अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल को लेकर चर्चा में हैं। इसी वजह से हम इस आर्टिकल में 3 दिग्गज भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अगले सीजन से वापसी कर सकते हैं।
3. वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण मौजूदा समय में बेंगलुरु में स्थित एनसीएए में हेड के रूप में कार्यरत है। उनका कार्यकाल सितम्बर तक ही है, जिसे वो बढ़ाने को नहीं देख रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जानकारी मिली कि लक्ष्मण को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल करने को देख रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर लक्ष्मण की एक बार फिर से आईपीएल में वापसी हो सकती है। इस दिग्गज ने शुरुआती कुछ सीजन खिलाड़ी के तौर पर खेले थे और इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए थे। हालांकि, उन्हें 2021 में एनसीए ज्वाइन करने का ऑफर मिला और इसी वजह से उन्हें आईपीएल से नाता तोड़ना पड़ा था।
2. युवराज सिंह
इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आईपीएल में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही अभी तक हिस्सा लिया था और फिर अपने करियर पर विराम लगा दिया था। हालांकि, अब इस दिग्गज की एक बार फिर से लीग में वापसी हो सकती है, क्योंकि गुजरात टाइटंस से हेड कोच आशीष नेहरा और टीम डायरेक्टर विक्रम सोलंकी के जाने की रिपोर्ट आ रही है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी युवी से संपर्क कर रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। ऐसे में देखना होगा कि युवराज की वापसी होती है या नहीं, लेकिन अगर वह वापस आते हैं तो उन्हें नई भूमिका में देखना काफी रोचक होगा।
1. राहुल द्रविड़
हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाकर साथ छोड़ने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम भी चर्चा में है। द्रविड़ को लेकर जानकारी मिल रही है कि उनकी एक बार फिर से आईपीएल में वापसी हो सकती है और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर भी खेल चुके हैं और टीम के साथ मेंटर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। ऐसे में अगर उनकी वापसी होती है तो राजस्थान को काफी फायदा होगा।