Actor who played 'Krishna' in the film Kalki revealed his face on social media: फिल्म "कल्कि 2898" हर गुजरते लम्हे के साथ अपनी फैन फोल्लोविंग को बढ़ाती और मजबूत करती जा रही है। इस फिल्म की बड़ी कास्ट के साथ, एक और खास बात यह है कि इसमें कई कमाल के एक्टर्स का ग्रुप शामिल है, जिनका पता आपको फिल्म देखने के बाद ही चलेगा।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्म "कल्कि" में एक किरदार (कृष्ण) ऐसा भी है जिसे कौन प्ले कर रहा है इसका आपको फिल्म देखने के बाद भी पता नहीं चलेगा? वजह यह है कि कृष्ण का चेहरा फिल्म में दिखाया ही नहीं गया है, पर सब जानते हैं कि कृष्ण ही फिल्म "कल्कि" के असली हीरो हैं।
पर चिंता की कोई बात नहीं, स्पोर्ट्सकीड़ा एंटरटेनमेंट है न! हम आपको बतायेंगे कि फिल्म "कल्कि" में कृष्ण के चेहरे के पीछे किस एक्टर का चेहरा छिपा है।
फिल्म "कल्कि" में कृष्ण?
फिल्म "कल्कि" में भगवान कृष्ण का चित्रण सबसे दिलचस्प पहलुओं में से एक है। उनकी उपस्थिति हर जगह महसूस की जाती है, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने उनके चेहरे को छिपाकर, केवल उनकी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का विकल्प चुना है। इस रचनात्मक विकल्प ने किरदार के पीछे के अभिनेता के बारे में फैंस की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है।
अब रहस्य से पर्दा उठ गया है: अभिनेता "कृष्णकुमार" (केके) भगवान कृष्ण का किरदार फिल्म "कल्कि" में निभा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,
"इस तरह की महाकाव्य फिल्म में इतना विशेष किरदार निभाना बेहद सम्मान की बात है।"
आपको बता दें, फिल्म "कल्कि" अपने रिलीज़ से पहले ही कई नए मुकाम हासिल कर चुकी है। नए-नए रिकॉर्ड बनाते हुए इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपयों का बिज़नेस कर लिया है। यही नहीं, निर्माताओं ने इस फिल्म से 1000 करोड़ रुपए का बिज़नेस करने की आशा की है। वर्ल्ड वाइड भी यह फिल्म दर्शकों द्वारा खूब देखी और पसंद की जा रही है।