कल्कि 2898 में कैमियो करते दिखे ये टॉप 3 चेहरे, तालियों और सीटियों से गूंज उठा थिएटर

top 3 faces were seen doing cameo in Kalki 2898,
मुनाल ठाकुर और कलि प्रभास पोस्टर (इमेज क्रेडिट: मुर्नल, प्रभास "instagram ")

फिल्म "कल्कि 2898", जो कल यानी 27 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हुई, ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब थिएटर में लगी किसी और फिल्म पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको कई बड़े सितारे नज़र आएंगे जिनमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, और दीपिका पादुकोण शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ और चेहरे हैं जो इस फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे। जब इन चेहरों की थिएटर में एंट्री हुई, तो तालियों और सीटियों से थिएटर गूंज उठा।

चलिए आपको बताते हैं उन टॉप 3 कैमियो करने वाले चेहरों के बारे में:

1. मृणाल ठाकुर:

मृणाल ठाकुर ने फिल्म "कल्कि" में एक गर्भवती महिला के रूप में भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी में शुरू में दिखाया गया है कि दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है और दो हिस्सों में बंट चुकी है - काशी और कॉम्प्लेक्स। कॉम्प्लेक्स को किसी जन्नत की तरह दिखाया गया है, जहां साफ हवा, स्वादिष्ट खाना और पीने का साफ पानी है। कॉम्प्लेक्स में उन महिलाओं को ढूंढकर पकड़ा जा रहा है जो गर्भ धारण कर सकती हैं। इसी दौरान उन्हें अदिति नाम की एक गर्भवती लड़की मिलती है। इसी गर्भवती महिला के रोल में मृणाल ठाकुर नज़र आईं हैं।

2. विजय देवरकोंडा:

फैंस के बीच यह बात काफी समय से चल रही थी कि विजय देवरकोंडा ने 'कल्कि' के लिए शूटिंग की है। हालांकि मेकर्स ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। विजय की एंट्री में महाभारत के अर्जुन के रूप में हुई हैं। रथ पर सवार, हाथ में गांडीव थामे, विजय “अर्जुन” बने हैं। अर्जुन के रूप में उनका अभिनय देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

3. एसएस राजामौली:

निर्माता एसएस राजामौली भी फिल्म "कल्कि" में एक कैमियो करते नजर आए हैं। उनका किरदार भैरवा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।

भैरवा कहता है कि

"पिछली बार इसने मेरे पांच साल ले लिए थे।"

तब राजामौली कहते हैं कि

अब हाथ लग गया तो तेरे 10 साल लूंगा।

आपको बता दें कि निर्माता राजामौली और अभिनेता प्रभास ने फिल्म "बाहुबली" में साथ काम करके कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
App download animated image Get the free App now