Most Expensive Contestant of 'Bigg Boss OTT 3': दर्शकों का पंसदीदा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 आ गया है। शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया है। इस बार एक से बढ़कर एक मजेदार खिलाड़ी बिग बॉस के घर में अपना रंग दिखाते नजर आएंगे। यूट्यूबर, एक्टर, मॉडल और पत्रकार सभी इस घर का हिस्सा हैं, लेकिन इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में सबसे महंगे यानी सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।
शो में देशी गर्ल इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी, यूट्यूबर अरमान मलिक, उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक, एक्ट्रेस पौलमी पोलो दास, टीवी एक्टर साई केतन राव, मॉडल सना सुल्तान, एक्ट्रेस सना मकबूल, वड़ा पाव गर्ल से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित, जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया, सोनम खान, यूट्यूबर लव कटारिया, नीरज गोयट,डिजिटल क्रिएटर विशाल पांडे, टेरो कार्ड रीडर मुनीषा खतवानी, रैपर नावेद शेख आये हैं। दर्शकों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि सबसे ज्यादा फीस किस कंटेस्टेंट को मिल रही है। आपको बताते हैं सीजन 3 के लिए सबसे ज्यादा कौन फीस वसूल रहा है।
कौन है सबसे महंगा खिलाड़ी?
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए सबसे ज्यादा फीस दीपक चौरसिया वसूल रहे हैं। दीपक चौरसिया कोई बॉलीवुड या टीवी एक्टर, या कोई यूट्यूबर नहीं है बल्कि वह एक जाने माने जर्नलिस्ट है। जी हां आपको बता दें कि बिग बॉस खबरी पेज के मुताबिक, जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया को शो के लिए सबसे ज्यादा फीस मिल रही है।
दीपक चौरसिया एक भारतीय जर्नलिसट और हिंदी न्यूज एंकर हैं। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, दीपक ने को-फाउंडर के रूप में न्यूज चैनल आज-तक की स्थापना की। 2003 में वह कंसल्टिंग एडिटर के रूप में डीडी न्यूज़ से जुड़े। जुलाई 2004 में उन्होंने आजतक में वापसी की। बाद में वह स्टार न्यूज़ से जुड़ गए जो बाद में एबीपी न्यूज़ बन गया। दीपक जनवरी 2013 में प्रधान एडिटर के पद पर इंडिया न्यूज़ से जुड़े।
आपको बता दें कि दीपक चौरसिया का जन्म 28 दिसम्बर 1968 में इन्दौर मध्य प्रदेश में हुआ था। दीपक चौरसिया को टीवी जर्नलिसट का 30 साल से अधिक का अनुभव है। दीपक जाने माने पत्रकार है।