Shivani Kumari (desi girl) In The Bigg Boss House: बिग बॉस ओटीटी 3 शो की शुरूआत हो चुकी है। जहां शो की शुरूआत अनिल कपूर की धमाकेदार एंट्री के साथ हुई वहीं कंटेस्टेंट भी पीछे नहीं रहे। सभी कंटेस्टेंट ने पूरी बेबाकी से अनिल कपूर के सवालों के जवाब दिए। वहीं जब गांव की छोरी शिवानी कुमारी से अनिल कपूर ने पूछा कि घर के अंदर जाने में डर नहीं लग रहा आपको तो शिवानी ने जो उत्तर दिया उसे सुन अनिल कपूर भी हंस पड़े। देसी गर्ल ने कहा कि हम कानपुर वाले हैं घरवाले हमसे बचकर रहें। हमको इन लोगों से डर नहीं लगता है। जैसे हम बिग बॉस के घर तक आ गए है वैसे ही पूरे जुनून से घर के अंदर खेलेंगे भी।
कौन हैं शिवानी कुमारी
शिवानी एक गरीब परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। लेकिन आज के वक्त में शिवानी अपने जुनून और मेहनत से ऊंचे मुकाम पर पहुंचती जा रही है। शिवानी तीन बहनें हैं, जो सभी शादीशुदा हैं। जब शिवानी एक साल की थी। तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। शिवानी की मां ने जैसे- तैसे तीनों लड़कियों को पाला-पोसा। शिवानी जब थोड़ी बड़ी हुई तो उन्होंने अपनी मां से पढ़ाई करने की इच्छा जताई लेकिन गरीबी की वजह से शिवानी की मां ने पढ़ाने से इंकार कर दिया। लेकिन शिवानी ने हार नहीं मानी और लोगों के घरों में झाडू- पोछाकर अपनी पढ़ाई पूरी की।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, शिवानी अपने डांस और कॉमेडी वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं। आपको बता दें कि शिवानी उत्तर प्रदेश के औरेया के अरियारी गांव की रहने वाली हैं। शिवानी की अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग है। शिवानी के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन फॉलोअर्स है। वहीं, यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर है। उनके बनाए व्लॉग्स पर लाखों व्यूज आते हैं। शिवानी अपने यूट्यूब चैनल पर अब तक 445 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं।
शिवानी के फॉलोवर्स उन्हे लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो शिवानी जी, जाओ और बिग बॉस के घर में तहलका मचा दो जाके। वही एक अन्य यूजर ने कमेंटकर लिखा कि देशी भाषा में ही बोलना वहां पर भी, पूरा सपोर्ट रहेगा।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बधाई हो दीदू, हम सब आपके साथ हैं, ऑल द बेस्ट।"