3 कारणों से कोर्ट में अटकी थी फिल्म 'हमारे बारह', अब होगी रिलीज़!

Bombay High Court Allows Release Of Film
3 कारणों से कोर्ट में अटकी थी फिल्म 'हमारे बारह', अब होगी रिलीज़!

Bombay High Court Allows Release Of Film 'Hamare Baarah': अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' का ट्रेलर 30 मई को रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर आए 24 घंटे भी नहीं बीते थे की ट्रेलर को सोशल मीडिया से हटा लिया गया था। तब से लेकर अब तक फिल्म “हमारे बारह” की रिलीज़ अटकी हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में इस फिल्म को लेकर फैसला 2 बार अटक चुका था पर बीते मंगलवार को फिल्म 'हमारे बारह' को हरी झंडी दे दी गयी।

क्या था पूरा मामला?

जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बनी फिल्म 'हमारे बारह' के कुछ डायलॉग्स और सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद आरोप लगाया गया था की फिल्म मुस्लिम समुदाय का अपमान करती है। फिल्म का पोस्टर भी 5 अगस्त को जारी किया गया था, उस पर भी सवाल उठे थे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने आरोप लगाया था कि फिल्म का नाम “हम दो हमारे बारह था” । जो बाद में “हमारे बारह” किया गया है। इसमें मुस्लिम समाज को निशाना बनाए जाने की बात की गयी है। इससे फिल्म लोगों में विवाद पैदा कर सकती है। कोर्ट से गुज़ारिश कर, ये सुनिश्चित करने की मांग की गयी थी की इस फिल्म से किसी की भावनाएं आहत न हो और किसी भी समुदाय का मजाक ना उड़ाया जाए।

फिल्म से जुड़े कलाकारों ने क्यों मांगी थी पुलिस प्रोटेक्शन?

आपको बता दें, अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म ‘हमारे बारह’ के कलाकारों और क्रू को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकियां तक मिल रही थी। इसके चलते फिल्म के सभी कलाकार निराश थे। अन्नू कपूर और उनकी पूरी टीम ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। यही नहीं फिल्म से जुड़े सभी लोगों को इस फिल्म की रिलीज़ न हो पाने का भय भी सता रहा था।

फिल्म "हमारे बारह" का दृश्य
फिल्म "हमारे बारह" का दृश्य

बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माता पर लगाया कितने का जुर्माना?

कोर्ट ने इसके ट्रेलर पर ऐतराज जताते हुए निर्माता पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने कहा कि यह फिल्‍म ट्रेलर से बिलकुल लगा है और समाज को एक अच्छा संदेश देती है।

कब होगी फिल्म “हमारे बारह” रिलीज़? क्या-क्या हुए बदलाव?

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद आखिरकार अब ये फिल्म “21 जून” को आप नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर एन्जॉय कर सकते हैं। बात अगर बदलावों की करें तो फिल्म 'हमारे बारह' में केवल 3 बदलाव किए गए हैं, सिर्फ 3 डायलॉग हैं, जिन्हें म्यूट कर दिया गया है बाकी पूरी फिल्म वैसे ही होगी जैसा इसे बनाया गया है।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications