Kangana Ranaut Emergency film Release date: सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जबरदस्त जीत हासिल की है। अब वह सांसद बन चुकी हैं। लेकिन फैंस तो फैंस है वह कंगना की फिल्म का इंतजार कर रहे थे कि अब कंगना सांसद बन गई है तो उनकी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का क्या होगा। तो ऐसे में कंगना ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए खबर शेयर कर 'इमरजेंसी' फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी
आपको बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' में 1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी के बारें में बताया गया है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इतना ही नही इस फिल्म को कंगना रनौत ने इसे डायरेक्ट भी किया है। चुनावी चक्करों या अन्य वजह से कंगना की फिल्म कई बार टल चुकी है लेकिन इन सभी पर विराम लगाते हुए कंगना ने अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
इस दिन रिलीज होगी 'इमरजेंसी'
कंगना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टकर लिखा, 'स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में.
2023 से टल रही है कंगना की फिल्म
आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' पिछले साल 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट को 14 जून 2024 किया गया। फिर कंगना चुनाव में व्यस्त हो गईं जिसकी वजह से फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई। लेकिन अब कंगना ने इसकी फाइनल डेट सितंबर अनाउंस कर दी है।
इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, कंगना
'इमरजेंसी' में कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, वहीं अनुपम खेर पॉलिटिशियन जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। पुपुल जयकार जो कि इंदिरा गांधी की सलाहकार है वह महिमा चौधरी निभा रही हैं और मिलिंद सोमन, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। देखने की बात तो यह है कि जब कंगना ने 'इमरजेंसी' डायरेक्ट की थी, तब वो केवल एक्ट्रेस थीं। वहीं जब अब यह फिल्म रिलीज होने वाली है वो खुद एक पॉलिटिशियन बन चुकी हैं। एक सांसद के रूप में जनता ने उनको बहुत पंसद किया है लेकिन देखना यह होगा कि कंगना की ये फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल कर पाती है।
ट्रोल्स कर रहे हैं ट्रोल
कंगना हाल ही में सांसद बनी है और अब उनकी फिल्म आ रही है। जिस पर ट्रोल्स उन्हे बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि लो एक और फ्लॉप फिल्म। वही एक अन्य ने लिखा, '1000 टिकट के लिए इतनी मेहनत'। वहीं एक यूजर ने लिखा कि जिसको संविधान के बारे में कुछ पता नही है वह इंदिरा गांधी का रोल निभा रही है।