Stree 2 Teaser Release: स्त्री के बाद फाइनली दर्शको का इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार "स्त्री 2" का टीजर आ गया है। इस बार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी धमाल मचाने आ रहे है। "स्त्री 2" के टीजर को पहले थिएटर्स में दिखाया गया था लेकिन अब उसे इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। वहीं 15 अगस्त को आने वाली है।
जब से यह पता चला है कि स्त्री 2 इस साल रिलीज होने वाली है तब से दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई। मेकर्स ने 'स्त्री 2' का टीजर, 'मुंज्या' के साथ थिएटर्स में दिखाया गया था। लेकिन अब इंटरनेट पर भी शेयर कर दिया था। "स्त्री 2" के 1 मिनट के इस टीजर से इतना तो कन्फर्म है कि दर्शक इस बार डरकर यही बोलेंगे कि 'ओ स्त्री अब मत आना' क्योकि कि इस बार 'स्त्री' और खतरनाक दिखने वाली है। टीजर में आप देख ही सकते है कि स्त्री में भरपूर सस्पेंस और डर है।
आपको बता दें कि इस टीजर में शुरुआत में ही दिखाया गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 'ओ स्त्री कल आना' नहीं बल्कि 'ओ स्त्री रक्षा करना'। लेकिन 'स्त्री' का जो नजारा इस टीजर में दिखाया गया है। उससे बिल्कुल साफ हो गया है कि इस बार स्त्री पहले से भी खतरनाक होने वाली है।
'स्त्री' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ चंदेरी की भूतनी, स्त्री को भगा देती हैं और चल देती हैं। मगर उस भूतनी की चुटिया, जिसमें उसकी शक्तियां हैं, वो श्रद्धा के ही पास नजर आती है। वहीं मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक'।
टीजर देखकर लग रहा है कि इस बार कहानी में कॉमेडी और भी ज्यादा डरावनी होने वाली है। हालांकि, पहली फिल्म की कास्ट से लगभग सभी मुख्य किरदार, 'स्त्री 2' के टीजर में भी दिख रहे हैं। टीजर में अभिषेक बैनर्जी का किरदार एक बार फिर नजर आने वाला है। आपको बता दें कि यह किरदार हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'भेड़िया' में भी नजर आ चुका है। हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट पेशकश 'मुंज्या' भी बेहद हॉरर रही और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है। इस फिल्म में नजर आए भूत का भी कनेक्शन स्त्री से दिखाया गया है।