FIFA 17 गेम की तुलना में FIFA 18 में हुए हैं 5 परिवर्तन

1

प्राइस

5

सबसे अहम इस बार के फीफा गेम की कीमतों में हमें बदलाव देखने को मिला है। अगर बात स्टैंडर्ड एडिशन की करें तो इसे खरीदने के लिए फीफा 17 के मुकाबले 10 पौंड अधिक देने पडेंगे। अगर भारत में इसकी बात की जाये, तो इसके लिए खेलप्रेमियों को 832 रूपये अधिक देने होंगे। फीफा 18 के पीसी संस्करण की कीमत 3499 रूपये तय की गई है। अगर बात रोनाल्डो संस्करण की करें तो इसकी भारत में कीमत 4799 तथा आयकन एडिशन की कीमत 5499 रूपये निर्धारित हुई है।

खेलप्रेमी पीएस4 प्लेटफॉर्म पर फीफा 18 को 3375 रूपये में खरीद सकते हैं। रोनाल्डो एडिशन की की कीमत 4499 जबकि आयकन एडिशन की कीमत 5499 रूपये है।

एक्सबॉक्स वन प्लेटफॉर्म पर रोनाल्डो एडिशन का मूल्य 4800 रूपये निर्धारित है। इस प्लेटफॉर्म पर बाकी संस्करणों के दाम बाद में जारी किये जाएंगे। यह बात तो निश्चित है कि यह फीफा 18 गेम दर्शकों की जेब जरूर ढीली करेगा। लेकिन लोकप्रिय कंसोल गेमिंग फ्रेंचाइजी की इस यात्रा में नई सुविधाओं को देखते हुए यह दर्शकों के लिए अवश्य ही पैसा वसूल साबित होगी।

लेखक: अरमानूर रहमान

अनुवादक: मोहन कुमार

App download animated image Get the free App now