FAU-G: Fearless and United Guards एक भारतीय गेम है और इसमें दुश्मनों को मारना रहता है। FAU-G को 26 जनवरी को रिलीज किया गया था और ये मुख्य रूप से स्टोरी मोड पर आधारित है। FAU-G की तरह कई गेम्स है जिनमें स्टोरी मोड मौजूद है।
FAU-G की तरह 3 सबसे अच्छे स्टोरी मोड वाले गेम्स
1. World War Polygon: WW2 shooter
इस गेम को World War 2 के नायकों पर बनाया गया है। साथ ही FAU-G की तरह यहां आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है और यहां ढेरों हथियार है। खिलाडी यहां आपके कैरेक्टर को मिशन्स के अनुसार बदल भी सकते हैं। इस गेम के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। खैर, आप यहां क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- FAU-G के रिलीज होने पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब, ट्विटर पर हुई जमकर तारीफ
2. Free survival: fire battlegrounds
इस गेम में भी आपको FAU-G तरह स्टोरी मोड मिलेगा। साथ ही यहां बैटल रॉयल मोड भी मौजूद है। साथ ही आपको यहां कई सारे हथियारों के विकल्प मिल जाएंगे। अच्छी बात ये रही है कि अब स्टोरी मोड को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं। खैर, आप यहां क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Cover Fire: Offline Shooting Games
FAU-G की तरह इस गेम में स्टोरी मोड है। साथ ही आपको टेट्राकॉर्प का सामना करना होगा और यहां आपको कई मिशन्स मिलेंगे। यहां आपको स्नाइपर और शूटर भी मिशन्स पार करने के बाद मिलेगी। आप यहां क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- महीनों के इंतजार के बाद FAU-G को किया गया रिलीज, अक्षय कुमार ने घोषणा करते हुए दी डाउनलोड लिंक