10 फुटबॉल खिलाड़ी जिन्होंने क्लब फुटबॉल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीते हैं

xavi
#9 जेरार्ड पीके (मैनचेस्टर यूनाइटेड और एफसी बार्सिलोना) - 29

Gpique

पिछले दो दशक में एफसी बार्सिलोना इतना प्रभावशाली रहा है कि जब ट्रॉफी की बात आती है तो पीछे मुड़कर देखना भी बेकार है। जिसमें से जेरार्ड पीके अगले नये हीरो के रूप में सामने आये जिसने अविश्वसनीय ट्रॉफियां अपने नाम की। बेहद प्रतिभाशाली टीम के योगदान और उनकी मेहनत से इन ट्रॉफियों को जीतने में कामयाब हुए। पीके ने बार्सिलोना को 4 साल के लिए छोड़ते हुए 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा। हालांकि 2004-2007 तक पीके को कोई मेडल प्राप्त नहीं हुआ लेकिन आखिरकार अंतिम सीजन में उन्होंने तीन ट्रॉफियां जीती। वहीं उसके पहले कैटालुया में लौटने के बाद से, पीके ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 25 ट्राफियां अपने नाम की और कार्लेस पुयोल के जाने के बाद डिफेंस में लीड भूमिका निभायी।

GpiqueGRAPH