पिछले दो दशक में एफसी बार्सिलोना इतना प्रभावशाली रहा है कि जब ट्रॉफी की बात आती है तो पीछे मुड़कर देखना भी बेकार है। जिसमें से जेरार्ड पीके अगले नये हीरो के रूप में सामने आये जिसने अविश्वसनीय ट्रॉफियां अपने नाम की। बेहद प्रतिभाशाली टीम के योगदान और उनकी मेहनत से इन ट्रॉफियों को जीतने में कामयाब हुए। पीके ने बार्सिलोना को 4 साल के लिए छोड़ते हुए 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा। हालांकि 2004-2007 तक पीके को कोई मेडल प्राप्त नहीं हुआ लेकिन आखिरकार अंतिम सीजन में उन्होंने तीन ट्रॉफियां जीती। वहीं उसके पहले कैटालुया में लौटने के बाद से, पीके ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 25 ट्राफियां अपने नाम की और कार्लेस पुयोल के जाने के बाद डिफेंस में लीड भूमिका निभायी।
Edited by Staff Editor