2016 में विश्व के सबसे अमीर फुटबॉल मैनेजर

593254262-head-coach-diego-pablo-simeone-of-atletico-gettyimages-1473426985-800
7. एंटोनियो कोंटे
क्लब:

चेल्सी वेतन: 6.6 मिलियन पाउंड 589917904-antonio-conte-manager-of-chelsea-looks-on-gettyimages-1473427437-800 रोमन अब्रामोविच जानते थे कि चेल्सी के पूर्व प्रबंधक जोस मौरिन्हो के समकक्ष एंटोनियो कोंटे को टीम की बागडोर सौंपना आसान नहीं होगा। लेकिन क्लब ने कोंटे को टीम प्रबंधक की जिम्मेदारी देकर चेल्सी के साथ जोड़ लिया। हालांकि चेल्सी एफसी बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन क्लब में इतनी काबिलियत है कि कोंटे इस टीम को एक मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। जिस तरह से एंटोनियो कोंटे ने जुवेतस को शिखर पर पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई, उसको देखते हुए कोंटे एक बेहतर कीमत के हकदार थे। लेकिन 6.6 मिलियन पाउंड प्रति वर्ष आय के साथ चेल्सी से जुड़ने वाले कोंटे के सामने पूर्व प्रबंधक जोस की आय इसकी आधी भी नहीं थी। इस इटली के दिग्गज ने लंदन के क्लब से साथ तीन साल का करार किया है।

App download animated image Get the free App now