ये हैं फुटबॉल के 10 सबसे खतरनाक कट्टरपंंथी फैंस..!

#4 Millwall (Millwall Bushwackers)

millwall-fans-1474455223-800

पहले ‘F Troop’ के नाम से जाने जाने वाले Millwall Bushwackers 1970 से 80 के दशक के बीच में अपने हुड़दंगी व्यवहार के कारण नजर में आए। Millwall क्लब के इन कट्टरपंथी फैंस के झगड़े का किस्सा पहली बार 1965 में सामने आया। Brentford के खिलाफ इस क्लब के मैच में, फैंस ने एक हथगोला ग्राउंड में फेंक दिया। हालांकि हथगोला नुकसान पहुंचाने वाला नहीं थी, लेकिन इस हरकत के बाद दोनों क्लबों के सपोर्टरों के बीच आपस में गंभीर रूप से हाथापाई हो गई। क्लब से जुड़े फैंस की सबसे खतरनाक झगड़े की घटना 1985 में सामने आई जब Millwall, Luton town से 1-0 से हार गया। मैच के बाद दोनों क्लब के कट्टरपंथी प्रशंसक आपस में भिड़ गए और कुछ अन्य क्लब के फैंस भी इस झगड़े में शामिल हो गए। हिंसा की इस बड़ी घटना में लगभग 31 लोगों की गिफ्तारी भी हुई। हालांकि ये घटनाएं केवल शुरुआत थीं, क्योंकि क्लब के इन गुस्सेल फैंस ने कई बड़े दंगों को भड़काया। इसके चलते क्लब को फुटबॉल असोसिएशन की तरफ से बैन भी झेलना पड़ा। यही कारण है ही आज तक Millwall दुनिया के सबसे झगड़ीले फैन बेस होने का दाग झेल रहा है।

App download animated image Get the free App now