इंडोनिशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में 170 से ज्यादा लोगों की मौत

पूर्वी जावा में स्थानीय टीम के हारने पर दर्शक कुछ यूं भगदड़ मची।
पूर्वी जावा में स्थानीय टीम के हारने पर दर्शकों ने मैदान पर भगदड़ मचा दी

इंडोनिशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में हुई भगदड़ और लोगों के आपसी झगड़े में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना शनिवार 1 सितंबर को घटी जब पूर्वी जावा के मलांग में वहीं की टीम आरेमा एफसी को हार का सामना करना पड़ा। गुस्साए दर्शकों ने मैदान में घुसकर खिलाड़ियों को निशाना बनाया और फिर आपस में भिड़ गए।

क्या है मामला?

Manchester United is deeply saddened by the tragedy in Malang, Indonesia.We send our sincere condolences to the victims, their families, and everyone affected.

खबरों के मुताबिक मलांग के कंजुरुहान स्टेडियम में स्थानीय टीम आरेमा एफसी का मुकाबला परसेबाया सुराबया से था जिसे देखने भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम आए थे। सुराबया ने आरेमा एफसी को 3-2 से हराया। आरेमा एफसी की अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम परसेबाया के खिलाफ यह करीब दो दशकों में पहली हार थी। मैच खत्म होने के तुरंत बाद काफी संख्या में फैंस मैदान में पहुंच गए और खिलाड़ियों पर हमला करने लगे। खिलाड़ियों को किसी तरह मैदान से बाहर ले जाया गया।

“The football world is in a state of shock following the tragic incidents that have taken place in Indonesia at the end of the match between Arema FC and Persebaya Surabaya at the Kanjuruhan Stadium." - FIFA President Gianni Infantino.Full statement: fifa.fans/3rlonvl

दर्शकों के बीच झगड़े होने लगे, स्टेडियम में भगदड़ मच गई। हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे लोगों में और चिंता फैल गई और हालात बेकाबू हो गए। कई दर्शक जान बचाने के लिए स्टेडियम से बाहर जाने वाले गेटों की तरफ भागे। लेकिन इस पूरी भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई। फिलहाल खबरों के अनुसार 174 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि करीब 300 लोग घायल हैं। घटना में कुछ पुलिस अधिकारियों और कुछ बच्चों के निधन की भी खबर है।

We are heartbroken to hear that over 120 people in Indonesia have died in a riot at the Liga 1 match at Malang between the Arema and Persebaya supporters! 💔🇮🇩💐https://t.co/KIQm7JVz0p

घटना के बाद इंडोनिशिया की फुटबॉल फेडरेशन ने प्रीमियर सॉकर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही आरेमा के मैदान पर कोई भी फुटबॉल मैच नहीं कराये जाने की घोषणा कर बैन लगा दिया है।

We are deeply saddened to hear of the events at Kanjuruhan Stadium, Malang, Indonesia.The thoughts of everyone at Liverpool Football Club are with all those affected at this time.

फीफा ने पुलिस की ओर से दर्शकों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किये जाने को गलत बताया है। वहीं जावा की पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हालात बेकाबू होने पर ही ऐसा किया गया। देश के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भी घटना पर दुख जताया है।

घटनाओं का रहा है इतिहास

इंडोनिशिया में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है और इससे पहले भी कई मौकों पर भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार हुई घटना को फुटबॉल के इतिहास में हुई सबसे खराब घटनाओं में गिना जा रहा है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment